नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद गुस्साए तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर किया भावपूर्ण ट्वीट, 'तेरा अंत होगा...'

By: Shilpa Sun, 28 Jan 2024 4:31:58

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद गुस्साए तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर किया भावपूर्ण ट्वीट, 'तेरा अंत होगा...'

पटना। बिहार में तीन दिनों के सियासी ड्रामे का अंत होने और नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने उन पर निशाना साधा। तेजप्रताप यादव ने एक कविता के जरिए नीतीश कुमार के पाला बदलने पर कटाक्ष किया है और सोशल मीडिया पर लिखा है, 'तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का।'

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ। 'तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का।'

बता दें कि राजभवन में राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने इसका आरोप आरजेडी पर मढ़ दिया। नीतीश कुमार ने राजभवन से बाहर आने के बाद कहा, आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी वो समाप्त हो गई। इस्तीफा देने की नौबत इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था।

नीतीश कुमार ने कहा, 'हमने कुछ बोलना छोड़ दिया था, सबकी राय आ रही थी, पार्टी की राय थी चारों तरफ से कहा जा रहा था जिसके बाद हमने ये फैसला लिया। जो गठबंधन डेढ़ साल पहले बनाया था उसमें भी इधर आकर स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। दोनों तरफ तकलीफ थी। जिस तरह का दावा किया जा रहा था एक पार्टी की तरफ से वो हम लोगों को खराब लग रहा था।'


वहीं नीतीश कुमार के इस्तीफा दिए जाने के बाद अब एनडीए की तरफ से सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। नीतीश कुमार के संग भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के नेता विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को सौंपा। इसके बाद नीतीश कुमार आज शाम में ही 5 बजे एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

खास बात ये है कि चार साल में नीतीश कुमार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। नीतीश के इस्तीफा देने के बाद भाजपा विधायकों की बैठक हुई जिसमें बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। भाजपा के दोनों ही नेता नई सरकार में डिप्टी सीएम बनेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com